logo

जायंट्स सहेली ग्रुप द्वारा मेघावी विद्यार्थियों का किया सम्मान।

बुरहानपुर।जायंट्स सहेली ग्रुप बुरहानपुर ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रोजेक्ट के अंतर्गत 10वीं 12वीं कक्षा में जिन छात्राओं ने सरकारी विद्यालयों में पढ़कर 90% के ऊपर अंक प्राप्त किया है ऐसे मेधावी छात्राओं को हमारे ग्रुप ने उनको सर्टिफिकेट देकर पुष्प माला से सम्मान कर शुभकामनाएं दी
जायंट्स सहेली ग्रुप द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रोजेक्ट के अंतर्गत बुरहानपुर की होनहार बच्चियों जिन्होंने सरकारी स्कूल में पड़कर10वीं और 12वीं में टॉप किया है ऐसी बच्चियों का हमारी संस्था ने पुष्प माला और सर्टिफिकेट देकर उनका सम्मान किया और उन्हें शुभकामनाएं दी की सभी बच्चियों खूब पढ़े लिखे और अपने शहर बुरहानपुर और अपने माता-पिता का नाम रोशन करें
हमारे क्लब के अध्यक्ष अंजू कटाक्वार ने कहा कि तुम बच्चियों देश का भविष्य हो अपने आप को पढ़ लिखकर इतना काबिल बनाओ की तुम्हें जरूरत पड़ने पर किसी की मदद की जरूरत ना पड़े बल्कि जरूरत पड़ने पर तुम दूसरों की मदद कर सको क्लब के उपाध्यक्ष सरोज ठाकुर ने कहा कि तुम बच्चियों ने अपने एग्जाम में जिस प्रकार से टॉप किया है और अच्छे परसेंटेज लाकर अपने माता-पिता और अपने बुरहानपुर शहर का नाम रोशन किया है इन सबके लिए मैं अपने और अपने क्लब के सभी मेंबरों की तरफ से आप सबको शुभकामनाएं देती हूं आगे भी आप सब इसी तरह पढ़ाई कर आगे बढ़ते रहे
आभार क्लब की सह उपाध्यक्ष इशरत सिद्दीकी ने माना इस कार्यक्रम में क्लब की उषा वर्मा डॉ निखत अफरोज एकता शिवहरे संगीता चौधरी आशिया मंसूरी शगुप्ता दुर्गा सुगंधी सुरेखा पाटिल कुसुम लता तिवारी ज्योति माली आदि मेंबर उपस्थित है

30
1667 views